डॉ. सर्वेश खण्डेलवाल
संस्कार एज्युकेशन सोसायटी

Secretary'S Message

शिक्षा के क्षेत्र में तीव्र बदलाव देखने को मिल रहा है। बरसों से स्थापित संस्थानों की उम भले ही ज्यादा हो लेकिन परम्परागतता सदैव आधुनिकता के सम्मुख बौनी ही साबित हुई है।

अतीत की ख्याति पर सवार होकर वर्तमान को भुनाना, इस नीति का लाभ शिक्षा क्षेत्र में भी देखने को मिला है।

इसी नीति का परिणाम रहा कि बीते वर्ष में कई बड़े संस्थान विधार्थियों को संख्या की दृष्टि से तो आकर्षित कर पाये किन्तु गुणवत्ता में कोई विशेष सुधार देखने को नहीं मिला। यह सर्वमान्य सत्य है कि नवीन प्रयासों में हमेशा लगन, गुणवत्ता, परिश्रम, सुधार इत्यादि विशेषताओं का भाव निहित होता है। इन्हीं भावों को अपने प्रयासों में संजोकर संस्कार कॉलेज शिक्षा के माध्यम से संस्कारवान तथा उत्कृष्ट पीढ़ी तैयार करने हेतु जुटा हुआ है। संस्कार कॉलेज के भव्य भवन में भौगोलिक भव्यता पर नहीं शैक्षणिक भव्यता पर ध्यान दिया जाता है।

संस्कार कॉलेज में उपाधि पाठ्यक्रम के साथ-साथ कॅरियर नियोजन का कार्य किया जाता है। संस्कार कॉलेज में आदर्श पीढ़ी, सकारात्मक दृष्टिकोण तथा भविष्य के उन्नत कर्णधार तैयार किये जाते हैं। पालकों एवं विधार्थियों से निवेदन है कि वे कहीं भी प्रवेश लें लेकिन एक बार संस्कार कॉलेज में स्वयं पधारकर स्व-निरीक्षण के आधार निणय ले। हम जानते हैं कि अधिकांश महाविधालयों में प्रवेश महज नियमित विधार्थी की उपाधि हेतु लिए जा रहे हैं लेकिन हम आश्वस्त करते हैं कि हम उपाधि के साथ गणवत्ता पर भी ध्यान देते हैं।

Mr. Shivam Khandelwal
Director, SCPS, Indore

Director'S Message

Sanskar College of professional studies is established with the objective to provide professional and vocational education to students in the area of Computers, Business and Commerce in the western part of Indore city.

With the growth of city area and huge student population in western part of the city, the need of a new professional college was felt which can provide quality education to those who really need it. The main aim of Sanskar College of Professional Studies (SCPS) is to equip the students with modern tools innovative skills including creativity with social and moral values to serve as important member of the society and country optimally.

We here at Sanskar College of Professional Studies (SCPS) will have a strong belief to achieve such professional goals for which we are committed.